Friday, May 01, 2009

Aishwarya rules out working with Salman

Bollywood actress Aishwarya Rai has ruled out any option of working with Salman Khan.

aishwarya rules out working with salman 226x300 Aishwarya rules out working with Salman

Before this, Aishwarya Rai Bachchan and Shah Rukh Khan have indicated that they can work together.

But the actress won’t be working with Ash’s ex-boyfriends Vivek Oberoi and Salman Khan.

According to the reports, Aishwarya had given the nod for working with Vivek Oberoi in Tanse , that would be directed by Satish Kaushik, but Kaushik has denied any such report.

The director said, Ash and Vivek were never asked to work together. Kaushik goes further and says that neither Vivek, Salman or even Ash have been approached for the film.

The only person who has been initiated into any conversation regarding the film is Abhishek Bachchan.

Monday, November 17, 2008

रानी-ऐश के बीच अनबन!

इन दिनों रानी मुखर्जी और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं। चर्चा यह हो रही है कि दोनों में यानी रानी और ऐश में बातचीत कुछ समय से बंद है और दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख देखना पसंद नहीं करतीं। कुल मिलाकर दोनों के बीच शीतयुद्ध आज भी जारी है। यह दौर कब तक जारी रहेगा, मालूम नहीं, लेकिन इतना तय है कि अभिषेक से रानी की करीबी इतनी जल्दी नहीं खत्म हो सकती, क्योंकि वर्षो का साथ जो रहा है!

अब एक बार फिर रानी और अभिषेक चर्चा में इसलिए हैं, क्योंकि दोनों प्रदीप सरकार निर्देशित रिलीज होने वाली फिल्म लागा चुनरी में दाग में साथ हैं और अहम बात यह है कि फिल्म में दोनों एक-दूसरे के जोड़ीदार हैं। इन दिनों ऐश और रानी के बीच अनबन की खबरें आने की वजह यही बताई जा रही है, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रानी-अभिषेक यूनिट के साथ रहे। दरअसल, इंडस्ट्री में यह चर्चा भी खूब है कि रानी और अभिषेक के बीच शादी के बाद वह रिश्ता नहीं है, जो कभी था। खैर, बात चाहे जो हो, बिना आग के धुआं नहीं उठता, यह हम सभी जानते हैं।

रानी-अभिषेक को लेकर हो रही चर्चा पर गौर करने के लिए पीछे की कई बातों पर ध्यान देना जरूरी है। रानी और अभिषेक दोनों प्रॅफेशनल कलाकार हैं और आज की तारीख में अच्छे स्टार भी। दोनों ही किसी फिल्म में मिले काम को काम की तरह और एक कलाकार के नजरिए से देखते और सोचते हैं। फिल्म को स्वीकारते समय दोनों यह कभी नहीं सोचते कि इस फिल्म में अभिषेक हैं या रानी हैं और उन्हें यह फिल्म नहीं करनी चाहिए! एक और बात गौर करने वाली यह है कि जब से अभिषेक बच्चन फिल्मों में आए हैं, या उन्हें जब से रानी का साथ मिला है, दोनों के बीच, दोनों के दिल में आत्मीय रिश्ते भी बनने शुरू हो गए। पर्दे पर हीरो-हीरोइन का रोल करने के साथ ही दोनों ने एक-दूसरे के दिल में ही नहीं, घर-परिवार के लोगों के दिल में भी जगह बनाई। बच्चन परिवार के लोगों में भी रानी को लेकर इस तरह की बातें चर्चा में रहीं। पत्र-पत्रिकाओं में यह भी छपा कि यदि रानी बच्चन परिवार की बहू बनती हैं, तो जया बच्चन को कोई आपत्ति नहीं होगी, क्योंकि वे भी बंगाल की हैं।

यह अलग बात है कि रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की कई फिल्में आई और चर्चित हुई। दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी जमकर सुनी गई, लेकिन हर बार अभिषेक की रीअॅल जोड़ीदार बनने की बात करीब तक पहुंची दूसरी हीरोइनों के साथ। पहले कई लोगों के साथ गॉसिप में आने वाले अभिषेक की लाइफ में सबसे पहले नाम आया करिश्मा कपूर का, लेकिन पता नहीं क्यों बात अंत में बिगड़ गई और यह जोड़ी तमाम घोषणाओं के बाद पति-पत्नी बनते-बनते रह गई। ऐसा होने के कुछ समय बाद ही फिर ऐसी चर्चा होने लगी कि रानी ही बच्चन परिवार की बहू बनेंगी, लेकिन सारी बातें एक तरफ रह गई और अभिषेक की जोड़ीदार अंतत: बन गई ऐश। रानी एक बार फिर अभिषेक की होते-होते रह गई।

Wednesday, October 22, 2008

ऐश्वर्या पर आयकर विभाग का शिकंजा कसा

ऐश्वर्या ने वित्तीय वर्ष 1996-97 के लिए अपनी कर योग्य आय 2.14 लाख दिखाई थी।

ऐश्वर्या ने वित्तीय वर्ष 1996-97 के लिए अपनी कर योग्य आय 2.14 लाख दिखाई थी।

मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता दिखा दे रहा है। एक दशक पहले मिस व‌र्ल्ड का खिताब जीतने के बाद विदेश में अर्जित धनराशि को प्रवासी भारतीय की श्रेणी के तहत छूट देने के उनके दावे के कारण वह आयकर अधिकारियों की जांच के घेरे में आई हैं।

ऐश्वर्या ने वित्तीय वर्ष 1996-97 के लिए अपनी कर योग्य आय 2.14 लाख दिखाई थी। लेकिन 2003 में अधिकारियों ने उनके कर आकलन मामले को फिर से खोलने का निर्णय किया, क्योंकि अभिनेत्री के पासपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ कि उनके दावे के विपरीत उस समय वह प्रवासी भारतीय नहीं थी।

अभिनेत्री ने मिस व‌र्ल्ड प्रतियोगिता जीतने के बाद विदेश में अर्जित 26 लाख रुपये के लिए इस आधार पर कर छूट का दावा किया था कि वह प्रवासी भारतीय थी।

आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने गत वर्ष इस मामले में अभिनेत्री को राहत दे दी थी। बहरहाल आयकर अधिकारियों ने इस संबंध में बंबई हाईकोर्ट में अपील दायर की है।

न्यायाधीश एस राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार को इस बाबत अपील स्वीकार कर ली। आयकर विभाग के वकील बेनी चटर्जी ने अपनी दलील में कहा कि ऐश्वर्या की आय को लेकर सवाल नहीं है लेकिन उन्होंने एनआरआई श्रेणी के तहत जो छूट प्राप्त की है, वह सवालों के घेरे में है।

उन्होंने कहा कि मुख्य सवाल यह है कि क्या ऐश्वर्य उस अवधि में (मिस व‌र्ल्ड का खिताब जीतने के तुंरत बाद) एनआरआई होने का दावा कर सकती है।

आयकर अधिकारियों के अनुसार वह उस दौरान 186 दिनों तक देश के बाहर नहीं रही जो कि एनआरआई श्रेणी के तहत छूट प्राप्त करने के लिए अनिवार्य शर्त है।

इसीलिए अभिनेत्री से उस दौरान अर्जित 26 लाख रुपये पर कर अदा करने को कहा गया है।

Saturday, March 22, 2008

Aishwarya highest paid Bollywood actress

With carrying home a pay packet of Rs.40 million for her proposed stint as Rajnikant’s leading lady in Shankar’s “Robot”, she has now become the highest-paid actress in Indian cinema.

“Yes, it’s close to Rs.40 million. And she’s very amused when she reads that she is the highest-paid actress in Bollywood. With three hits in a row, ‘Guru’, ‘Dhoom 2′ and ‘Jodhaa Akbar’, Ash’s equity as a Rai and a Bachchan have gone through the roof,” said a source close to Aishwarya.